राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
किसने और किसलिए आयोजित हुई थी परीक्षा ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग की तरफ से आयुष मंत्रालय के परामर्श पर एआईएपीजीईटी 2025 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी सीबीटी मोड में 4 जुलाई, 2025 को किया था, जिसे देश के 100 शहरों में बनाए गए 246 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर स्तर के आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध और यूनानी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस साल कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा ?
इस साल 4 जुलाई को आयोजित हुई अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कुल 43775 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 42075 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
रिजल्ट के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया ?
अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम जारी होने के बाद, आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति द्वारा सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, राष्ट्रीय संस्थानों, केंद्रीय और मानद विश्वविद्यालयों में अखिल भारतीय कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा, जो राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए होगी।
यहां है AIAPGET 2025 Toppers List
आयुर्वेद में अनिकेत संजय पाटिल ने 381 अंक या 99.996647 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।
होम्योपैथी में अक्षय एम ने 386 अंक या 99.9892681 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।
सिद्ध में मारी सेल्वी ने 304 अंक या 99.8689384 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।
यूनानी में मज़हर नासिर ने 338 अंक या 99.9539171 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।
अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम कैसे चेक करें ?
AIAPGET 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, AIAPGET 2025 Scorecard के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. पेज पर खुले ब्लैंक फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका AIAPGET 2025 Result प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. स्कोरकार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Direct Link to Check AIAPGET 2025 Result