असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, AHSEC ने सुबह 9 बजे 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट रिलीज किए हैं। इस वर्ष असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए लगभग 2.34 लाख छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hsinfo.in तथा ahsec.nic.in पर विजिट कर डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिेंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मौजूद है जिसपर विजिट कर छात्र अपने रोल नंबर की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
Assam Board 12th Result 2020 Direct Link: Check Here
शिवसागर जिला इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना है। आर्ट्स स्ट्रीम में, दारंग 89.07 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जिसके बाद शिवसागर 88.66 प्रतिशत है। कॉमर्स में, भले ही चिरांग (37 छात्र), वेस्ट के एंग्लोमग (केवल एक छात्र), और माजुली (27 छात्र) ने 100 प्रतिशत परिणाम दिया है, मगर शिवसागर को 95.50 प्रतिशत पास प्रतिशत मिला है। 95.97 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में शिवसागर जिला अव्वल रहा है। बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट इस माह पहले ही जारी कर चुका है जिसमें 64.80 का पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: Check Here

