इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीरवायु’ (Agniveervayu) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज से यानी 11 जुलाई 2025 से भारतीय वायुसेना की आधिकारिक agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित है। इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 12वीं साइंस या फिर आर्ट्स स्ट्रीम से पास आउट होने चाहिए।

साइंस विषय से आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का इंटरमीडिएट/10+2/ समकक्ष योग्यता मैथमेटिक्स/फिजिक्स/और इंग्लिश विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से होना चाहिए। इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक भी होने चाहिए।

मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: एमपी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, नोटिफिकेशन पर हुआ विवाद

कब आयोजित होगी लिखित परीक्षा?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 5-6 चरण के आधार पर होगा। सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जो कि 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा। उसके बाद 2 Adaptability टेस्ट होंगे और फिर मेडिकल टेस्ट होगा। आखिर में फाइनल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

अग्निवीर वायु में सेलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को अग्निपथ स्कीम के अनुसार 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। असके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। साल के हिसाब से इसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

बता दें कि अभी इस वैकेंसी की डिटेल्स नहीं आई है। जल्द ही उसकी जानकारी भी आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले रिक्तियों की जानकारी उम्मीदवारों के लिए साझा कर दी जाएगी।