अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत आयोजित होने वाले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) टेस्ट के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। भारतीय सेना में अलग-अलग भूमिकाओं के लिए अग्निवीर CEE 2025 परीक्षा 30 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच आयोजित होगी। इस दौरान यह परीक्षा जनरल ड्यूटी, तकनीकी, ट्रेड्समैन, क्लर्क/स्टोर कीपर और महिला सैन्य पुलिस सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए आयोजित होगी। सबसे पहले अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनकी परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 जून से लेकर 3 जुलाई तक चलेगी। इसके एडमिट कार्ड 16 जून को जारी होने हैं।

एग्जाम से 14 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

इसके बाद 3 जुलाई और 4 जुलाई को अग्निवीर ट्रेड्समैन की परीक्षा आयोजित होगी। अग्निवीर (टेक) की भी लिखित परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अग्निवीर एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कम से कम 14 दिन पहले श्रेणीवार जारी किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर आधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

अग्निवीर CEE 2025 का पूरा शेड्यूल

क्रामांककैटेगिरीपरीक्षा तिथिपेपर का समयएडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
1.अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)30 जून से 3 जुलाई तक1 घंटा16 जून 2025
2.अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं)3-4 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
3.अग्निवीर टेक4 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
4.अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं)7 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
5.अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला सशस्त्र फोर्स)7 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
6.SOL टेक8 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
7.हवलदार एजुकेशन (आईटी, साइबर)8 जुलाई 20253 घंटा18 जून 2025
8.Sepoy (Pharma) 9 जुलाई 20252 घंटा18 जून 2025
9.JCO RT (पंडित, पंडित गोरखा, ग्रंथी, मौलवी, पादरी, बौद्धिस्ट)9 जुलाई 20252 घंटा18 जून 2025
10.JCO कैटरिंग9 जुलाई 20252 घंटा18 जून 2025
11.Havildar Svy Auto Carto9 जुलाई 20252 घंटा18 जून 2025
12.Agniveer (C lerk/SKT)10 जुलाई 20251 घंटा18 जून 2025
13.Agniveer (Clerk/ sKT) (Typing Test)10 जुलाई 202540 मिनट18 जून 2025