भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने AFCAT 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाकर सीधे लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत वायुसेना में कुल 328 रिक्त पदों को भरा जाएगा। AFCAT 2026 परीक्षा 31 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। तो देर न करते हुए जान लीजिए आवेदन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, पात्रता मानदंड जैसी जरूरी जानकारी।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच (AFCAT व NCC स्पेशल एंट्री):
1 जनवरी 2027 को आयु 20 से 24 वर्ष
जन्म तिथि: 02 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2007 के बीच
DGCA से जारी वैध एवं वर्तमान Commercial Pilot License वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष (जन्म तिथि: 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2007)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल):
आयु 20 से 26 वर्ष
जन्म तिथि: 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2007 के बीच
AFCAT 2026: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध AFCAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर अपनी जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।
स्टेप 4. पंजीकरण के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 6. आवेदन पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 7.भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 550 रुपये + GST
शुल्क का भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा और नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वायुसेना AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Direct Link of AFCAT 2026 Registration
