AFCAT 1 2025 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख का इंतजार खत्म हो गया है। वायुसेना ने प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख रिलीज कर दी है। वायुसेना में फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ईमेल आईडी पर भी प्राप्त होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि AFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 2 दिसंबर 2024 से हुई थी और यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक चली थी। अब परीक्षा के एडमिट कार्ड 7 फरवरी को शाम 5 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे।

RRB NTPC Exam 2024 की तारीख जारी होने के बाद, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

AFCAT 1 2025 Admit Card: How To Download?

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको News सेक्शन में AFCAT Admit Card 2025 Download Link नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, क्योंकि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

22 और 23 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे। पूरा पेपर 300 मार्क्स का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा में दक्षता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क क्षमता और सैन्य अभिरुचि परीक्षण जैसे विषय शामिल होंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।