Abhyudaya Yojana Registration 2025: योगी सरकार ने यूपी के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है, अभ्युदय योजना के जरिए यूपीएसी और यूपीपीसीएस की परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से ऑलनाइन शुरू हो गए हैं। इसके जरिए छात्र मुफ्त में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। यूपी सीएम अभ्युदय योजना के लिए पोर्टल के लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इस योजन के तहत छात्र यूपी के कोने-कोने से आसीनी से आवेदन कर सकते हैं। यूपी के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है। सीएम योगी के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग यह सुविधा चला रही है। बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 82 हजार से अधिक छात्र मुफ्त कोचिंग की सुविधा ले चुके हैं।

UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड UPMSP जारी करने वाला है 10वीं 12वीं का रिजल्ट, नोटिफिकेशन में क्या है जानकारी?

अभ्युदय योजना के जरिए छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के साथ ही क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए एआई, प्रदेश के रिटायर अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के शिक्षक मॉक इंटरव्यू और ट्रेनिंग के लिए जोड़े जा रहे हैं। मुफ्त कोचिंग लेने वाले छात्र इंटर्व्यू के लिए पूरी तरह तैयार हो सकेंगे और अफसर बन सकेंगे। यह योजना सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि ब्लाक स्तर पर शुरू होने वाली है। बता दें कि फिलहाल 500 से अधिक आईएएस, 450 आईपीएस और लगभग 300 आईएफएस अधिकारी अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से वर्चुअल और रियल गाइडेंस दे रहे हैं। अब तक 10 मॉक इंटरव्यू हो चुका है और इसकी सफलता यह है कि 743 से अधिक छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपना अफसर बनने का सपना पूरा कर चुके हैं। फिलहाल प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों का इसका संचालन किया जा रहा है, सेंटर्स की संख्या अभी और बढ़ने वाली है।

UP CM Abhudaya Yojana Registration: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन बटन क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
यहां आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन के लिए विषयवार का चयन करना होगा।
अपना कोर्स चुनने के बाद एक नामांकन फॉर्म खुलेगा।
अब आपको अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिविजन, योग्यता, पता दर्ज करना होगा।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा।
यहां भी आपको मांगी गई जानकारी भरकर वेरिफाई करना होगा।
आपकी जानकारी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।