अभय देओल एक मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म “सोचा ना था” के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में की थी। उनका जन्म हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के प्रभावशाली देओल घराने में हुआ था। अभय देओल का जन्म 15 मार्च 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता का नाम अजीत सिंह देओल है और उनकी मां का नाम उषा देओल है। इसके अलावा, वह फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे हैं और उनके चचेरे भाई ईशा देओल, अहाना देओल, बॉबी देओल और सनी देओल हैं।
अभय ने न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में एक्टिंग और थियेटर सीखा है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके दिमाग में चार प्रोफेशन थे, एक्टिंग, पेंटिंग, फिलॉसफी और पत्रकारिता, पर उन्होंने एक्टिंग को चुना। वे स्कूल के समय से ही थियेटर से जुड़े रहे हैं और अपने भाइयों की तरह ही बॉलीवुड में पहचान बनाई है।
अभय देओल ने बॉलीवुड फिल्म “सोचा ना था” में आयशा टाकिया के साथ मिलकर अपना डेब्यू किया था। 2006 में शिवम नायर द्वारा निर्देशित उनकी दूसरी फिल्म “अहिस्ता अहिस्ता” थी। साल 2007 में, उन्होंने मल्टी-स्टारर कॉमेडी-ड्रामा “हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड” में अभिनय किया। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया था। उस फिल्म में अभय देओल ने अमीषा पटेल, के के मेनन, बोमन ईरानी, शबाना आजमी, मिनिषा लांबा, राइमा सेन, और रणवीर शौरी के साथ अभिनय किया था और यह उनकी पहली हिट फिल्म थी।
अभय देओल कॉमेडी फिल्म “ओए लकी लकी ओए!” से पहली बार दर्शकों द्वारा पसंद किए गए। 2009 में आई उनकी फिल्म “देव डी” बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। उसी साल उन्होंने अपनी ‘Forbidden Movies’ कंपनी लॉन्च की। बाद के वर्षों में, उन्होंने आयशा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शंघाई, चक्रव्यूह जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।