7th Pay Commission Railway Jobs: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल RRC ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन अलग अलग रीजन में अलग अलग पदों के लिए मांगे गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एसीटी अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण के लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर आदि में विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 2029 पदों की घोषणा की गई है। इसके लिए कैंडिडेट्स rrcjaipur.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन कल यानी 8 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2019 है।

इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स कम से कम आईटीआई पास होने चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 15 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 24 साल है। आवेदन फीस की बात करें तो इसके लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपए की फीस देनी होगी। वहीं  SC / ST / एक्स सर्विसमेन के लिए कोई फीस नहीं है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ये भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों पर होने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2029 पदों को भरा जाना है। यह नौकरियां डीआरएम ऑफिस अजमेर, डीआरएम ऑफिस बीकानेर, डीआरएम ऑफिस जयपुर, डीआरएम ऑफिस  जोधपुर के तहत दी जाने वाली हैं।