BPSC 70th Exam Verdict: पटना हाई कोर्ट से छात्रों को बड़ा झटका लगा है, BPSC की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। री एग्जाम वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, मांग थी कि यह परीक्षा दोबारा हो, लेकिन अब पटना हाई कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा दोबारा नहीं हो सकती है। हाई कोर्ट का यह फैसला राज्य सरकार और बीपीएसी के लिए एक बड़ी राहत है जो पिछले कुछ समय से आलोचना का सामना कर रही है।

BPSC परीक्षा को लेकर क्यों विवाद?

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर को बीपीएसी की परीक्षा हुई थी जिसमें 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। उस समय उम्मीदवारों ने परीक्षा में धांधली के गंभीर आरोप लगाए थे, उसी वजह से परीक्षा दोबारा करवाने की मांग उठी थी। इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी होती दिखी और तमाम विपक्षी नेताओं ने छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किए। लेकिन उन्हीं प्रदर्शनों के बीच अब छात्रों को पटना हाई कोर्ट से यह झटका लगा है।

समझने वाली बात यह है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सिर्फ पटना केंद्र की परीक्षा को रद्द किया था, वो फैसला भी तब लिया गया जब कई परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबर आई। छात्र चाहते थे कि पूरी परीक्षा ही दोबारा करवाई जाए। लेकिन बिहार लोक सेवा ने इस साल 4 जनवरी को सिर्फ बापू सभागार केंद्र में परीक्षा फिर से करवाई, इसके ऊपर सभी उम्मीदवारों को 6 अंक भी दिए गए।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा कब?

लेकिन विरोध कर रहे छात्रों का तर्क था कि 4 जनवरी वाली परीक्षा की वजह से सिर्फ कुछ ही उम्मीदवारों को 6 अंक मिले, बाकी सभी छात्र उससे वंचित रह गए। अभी के लिए बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में होगी। इस परीक्षा में वहीं कैंडिडेट उपस्थित होंगे जिन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम को पास किया है। उन कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च को समाप्त होगी।

बता दें कि बीपीएससी मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद 26, 28 और 30 अप्रैल को यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इन तीन दिन में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।