मणिपुर में 12 वर्षीय बच्चा 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाला सबसे युवा छात्र बनने जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि 141 आईक्यू स्कोर वाले आइजक पॉललुंगमुआन (Issac Paulallungmuan) चुराचांदपुर जिले (Churachandpur) के ‘माउंट ओलिव स्कूल’ का छात्र है। 2020 में वह ‘हाई स्कूल लींविग र्सिटफिकेट एग्जामिनेशन’ HSLC exams (class 10 state board exams) की परीक्षा देगा। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए सरकार की अनुमति हासिल करने के लिए उसे मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी पास करनी होगी।

शिक्षा बोर्ड के सचिव ने क्या कहाः यह जानकारी मणिपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BOSEM) के सचिव चिथुंग मेरी थॉमस द्वारा दी गई है। उन्होंने बयान में कहा कि 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मौजूदा नियम के अनुसार किसी विद्यार्थी की उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन पॉललुंगमुआन के मामले में इसमें छूट दी गई है क्योंकि यह एक ‘विशेष मामला’ है।

Hindi News Today, 03 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आइजक की भी आईक्यू लेवल है 141: बता दें कि आइजक की आईक्यू लेवल क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग, रिंप्स इम्फाल (Dept of Clinical Psychology, RIMS Imphal) द्वारा जांच की गई थी। इस जांच में उसकी आईक्यू लेवल 141 पाई गई है। यह वहीं आईक्यू लेवल है जो आम तौर पर छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा देने में जरुरी पड़ती है। इस जांच से यह साफ हो गया कि आइजक की आईक्यू लेवल ठीक है और उसका दिमाग आम तौर पर कक्षा 10 वाले छात्रों की तरह 17 साल 5 महीने जितना विकसित है।

पिता ने दिया था बोर्ड में आवेदनः वहीं इस पूरे मामले में आइजक के पिता ने बताया कि वह पिछले साल बोर्ड से अपने बेटे के लिए आवेदन किए थे कि उनके बेटे को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। इस बोर्ड ने फैलसा सुनाते हुए यह अनुमति दी है। इस पर बच्चे का कहना है, ‘मैं खुश और उत्साहित हूं।’ इसके साथ उसके पिता ने परीक्षा विभाग का धन्यवाद किया और कहा ‘पिता के रूप में मुझे गर्व महसूस हो रहा है। हम परीक्षा विभाग के लिए बहुत खुश और आभारी हैं।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)