चायनीज मोबाइल मेकर श्याओमी ने अपना फ्लैगशिप फोन Mi 5 लॉन्च कर दिया है। इसमें वे तमाम फीचर्स और इनोवेशंस हैं, जो लोगों में इस तरह की उत्सुकता बढ़ाए जिसके दम यह चायनीज स्टार्टअप ग्लोबल सेल्स में कुछ वक्त के लिए टॉप पर काबिज हो सके। यह स्टायलिश नया फोन तीन वर्जन में उपलब्ध है। इनमें से एक वर्जन Mi 5 Pro है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। चीन की कीमत के आधार पर अनुमान लगाएं तो सेरॉमिक बॉडी वाले इस वर्जन की कीमत भारत में 25 से तीस हजार रुपए के बीच होना चाहिए। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत में Xiaomi Mi 5 कब तक आएगा?
श्याओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बरा ने खास तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि भारत में यह फोन जल्द मिलेगा। हालांकि, कंपनी के पूर्व के रिकॉर्ड को देखते हुए कह सकते हैं कि इसमें अभी कुछ महीने लगेंगे। उदाहरण के तौर पर Redmi 3 मॉडल भारत में तीन मार्च को लॉन्च होगा। हालांकि, Mi 5 को भारत में बहुत सारे खरीददार मिलेंगे क्योंकि बेहतरीन कीमत में एक शानदार कैमरा वाला फोन मिल रहा है। इसमें पहली बार फोर एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और VoLTE (Voice over LTE) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक तब ज्यादा मशहूर होगी, जब भारत में रिलायंस जिओ की सर्विस लॉन्च हो जाएगी। वास्तव में, इस बात की पूरी संभावना है कि यह फोन और सर्विस दोनों साथ में लॉन्च होंगे।
MWC 2016 के दौरान पेश की गई ZTE डिवाइसेज:
फोन में शानदार फुल एचडी डिस्प्ले है। सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले होने के बावजूद यह कम पावर खपत करेगा। यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा होगा। फोन एक-एक करके चीन और स्पेन में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हुअ है। श्याओमी ने पहली बार यूरोप में कोई लॉन्च रखा है। कुछ तिमाही में कम बिक्री के बावजूद यह कंपनी दुनिया की पांच बड़ी स्मार्टफोन मेकर्स में से एक है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि श्याओमी ने 2015 में पूरी दुनिया में सात करोड़ डिवाइस बेचे। वे चीन के सबसे बड़े ऑनलाइन ब्रांड हैं।
Xiaomi Mi 5 की खासियतें
>तीन वर्जन में उपलब्ध। दो वर्जन में 3जीबी जबकि एक में 4 जीबी रैम होगा।
>Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर। कंपनी का दावा है कि परफॉर्मेंस में यह पिछले फोन Mi 4 से 200 प्रतिशत बेहतर होगा।
>UFS 2.0 तकनीक के साथ स्टोरेज वाला पहला श्याओमी फोन।
>32, 64 और 128 जीबी वर्जन में होगा उपलब्ध।
>128 जीबी वर्जन में होगा 4 जीबी रैम।
>फोन में एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट नहीं।
>VoLTE तकनीक से लैस यानी हाई डेफिनेशन वॉयस कॉल्स।
>फ्रंट फिंगर प्रिंट स्कैनर।
>7 .1mm मोटा, 129 ग्राम वजन, 5.15-inch का डिस्प्ले।
>16MP Sony IMX298 सेंसर, PDAF ऑटोफोकस।
>16MP रियर कैमरा और 4MP फ्रंट कैमरा