सैमसंग गैलेक्सी के दो नए फोन के मुकाबले चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने ऐसा तगड़ा फोन उतारा है जो सैमसंग जैसे सारे फीचर होने के बावजूद उससे केवल एक चौथार्इ कीमत में मिलेगा।

शाओमी का नोट-2 एक बेहद शानदार हार्इ एंड फोन है, जिसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और लेटेस्ट 2.2 MHz ऑक्टाकोर कॉर्टेक्स ए53 मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर मौजूद है।

कैमरा की बात करें तो शाओमी नोट-2 में 13MP का रियर और 5Mp का फ्रंट कैमरा लगा है। यह पफोन शाओमी के लेटेस्ट ओएस MIUE 7 पर काम करेगा। वजन के मामले में यह शाओमी के पिछले पफोन से काफी हलका बताया जा रहा है। इसका वजन केवल 160 ग्राम है।

शाओमी नोट-2 में 3020 mah बैटरी लगी हुर्इ है। यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 16GB का स्टोरेज है जिसे कि 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। खास बात इस फोन की कीमत है जो फीचर को देखते हुए काफी कम है। इसका 16ॠइ वर्जन केवल 9200 रूपए (4G-4G) व 8200 (4G-3G) में उपलब्ध होगा जबकि 32GB वेरिएंट की कोस्ट 10200 रुपए रखी गर्इ है।