इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब धमाल मचाए हुए है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वाकया लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान हुआ। घटना नॉर्वे के टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान हुई। वीडियो में एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति एक टीवी पर इंटरव्यू दे रहा है। कई यात्री इस दौरान वहां जा रहे हैं, सामान की चेकिंग हो रही है। तभी एक महिला वहीं खड़ी एक अन्य महिला से कुछ बात करती है। इसके बाद वह महिला तो आगे चल देती है लेकिन जिस महिला से वह बात कर रही थी, वह कैमरे पर दिखती ही नहीं है!
यह वीडियो 17 मार्च को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है और तब से इसे 2,504,019 लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने वाले लोग कह रहे हैं महिला गायब नहीं हुई है। जबकि कुछ का कहना है कि यह बेहद हैरतअंगेज है कि कैसे एक महिला अचानक दिखनी बंद हो जाती है। एक टिप्पणी में कहा गया है कि महिला गायब नहीं हुई बल्कि ट्रॉली लेकर जा रही महिला के साथ निकल गई।