तेलंगाना भीषण गर्मी और लू से परेशान है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी की वजह से यहां 35 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी पड़ने का अंदेशा जताया है।
तेलंगाना में पड़ती भीषण गर्मी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर करीमनगर की एक महिला अपने घर की छत पर अंडे बना रही है। वीडियो में दिखता है कि वो फर्श पर अंडे को फेंटकर डालती है और गर्मी की वजह से ऑमलेट तैयार हो जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना में आने वाले दो दिनों में हैदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर, रंगारेड्डी, खम्माम जिलों में अगले दो दिन तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। राज्य सरकार ने प्रशासन को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

