Videocon Krypton3 में 5 इंच की HD IPS स्‍क्रीन है जो DragontrailX 2.5D कर्व्‍ड ग्‍लास के साथ आती है। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है। Krypton3 में 13 मेगापिक्‍सेल का बैक कैमरा है जिसके साथ डुअल एलईडी फ़्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सेल का है और इसके साथ भी एलईडी फ़्लैश दी गई है।

Krypton3 में 64 बिट का क्‍वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.3 गीगाहर्टज की स्‍पीड देता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम दी गई है जिसे बढ़ाकर 64 जीबी किया जा सकता है।

वीडियोकाॅन मोबाइल फोन्‍स के बिजनेस हेड जेरॉल्‍ड परेरा ने लॉन्‍च के मौके पर कहा, “Krypton3 भारत में स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी को एक कदम आगे ले जाने के लिए बनाया गया है। इस बेहतरीन स्‍मार्टफोन के साथ वीडियोकॉन ग्राहकों को असीमित मनोरंजन ऑफर कर रहा है क्‍योंकि इसमें लेटेस्‍ट फीचर्स, फास्‍ट कनेक्टिविटी और बेहतर कैमरा है।”

Videocon Krypton3 V50JG में 3000mAh की बैट्री है। स्‍मार्टफोन के साथ ग्राहकों को 6 महीने तक ErosNow एप का स‍ब्‍सक्रिप्‍शन फ्री मिलेगा। स्‍मार्टफोन 5 तरह के मल्‍टी टच प्‍वाइंंट स्‍मार्ट जेस्‍चर्स को सपोर्ट करता है। फोन में ब्‍लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, डुअल सिम और एफएम रेडियो जैसे सामान्‍य फीचर भी दिए गए हैं।