सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विमान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नथान का बताया जा रहा है। इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। शेख मोहम्मद ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। बताया जा रहा है कि उनके इस एयरक्राफ्ट को पालम एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र में पार्क किया गया। वीडियो में यह लग्जरी विमान किसी महल से कम नहीं दिख रहा है। इस विमान को छुट्टियों पर जाने, बिजनेस मीटिंग्स और निजी तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस विमान को किसी लग्जरी घर या लाउंज की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसमें एक और लाउंज भी है, जो साइज में छोटा है, लेकिन उसे गैर आधिकारिक बैठकों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो के मुताबिक इस लग्जरी विमान में एक बेडरूम भी है, जिसमें एक मेज और विमान की दीवार से सटी एलईडी नजर आ रही है। सबसे नई और अत्याधुनिक से लैस ये विमान का फर्नीचर भी बेहद शानदार है। विमान का बाथरूम किसी फाइव स्टार होटल के जैसा है, जिसमें फैंसी उपकरण लगे हुए हैं।
वीडियो इन दिनों वॉट्सएेप पर खूब वायरल हो रहा है। इस विमान में कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने शेखों की पोशाक पहनी हुई है। माना जा रहा है कि ये शेख मोहम्मद बिन के अधिकारी हैं। इसके अलावा 3 एयरहोस्टेस भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं। यह वीडियो करीब 2 मिनट का है और जो शख्स वीडियो बना रहा है वह पायलट के बारे में पूछता सुनाई दे रहा है। छोटी किचन और कॉकपिट दिखाने के बाद यह वीडियो खत्म हो जाती है। बता दें कि इस बार 26 जनवरी की परेड में यूएई की सेना ने भी राजपथ पर मार्च किया था। भारत के एलसीए तेजस ने भी राजपथ पर अपना दमखम दिखाया था। पहली बार एनएसजी कमांडोज भी परेड में शामिल हुए थे। शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भारत की धनुष तोपें भी पहली बार राजपथ पर दिखी थीं।
