एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों Youtube पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विशालकाय कोबरा एक शो के दौरान दर्शकों में से एक के बेहद करीब पहुंच जाता है। यह सारा घटनाक्रम तब हुआ जब एक सपेरा रिंग के भीतर एक विशाल कोबरा के साथ करतब दिखा रहा था।
Read Also: लड़की ने छेड़खानी से बचने के लिए की भूत की एक्टिंग, डरकर भाग गए लड़के
सपेरे ने शानदार खेल दिखाते हुए कोबरा के माथे पर किस किया। इसके बाद दर्शकों ने तालियां बजाई तो खेल को और दिलचस्प बनाने के लिए उसने सांप को पूंछ से पकड़ा और रिंग से बाहर निकल कर सांप को घेरे से बाहर घुमाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान सांप लपक कर रिंग के बाहर बैठे दर्शकों में से एक के काफी करीब चला गया। हालांकि सपेरे ने समझदारी दिखाते हुए सही मौके पर सांप को वापस रिंग के भीतर खींच लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।