एक महिला ने टॉयलेट में टिशू पेपर की जगह पासपोर्ट के पन्ने फाड़कर ही इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद उसे थाईलैंड एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया।
खबरों के मुताबिक, फेओ विल्सन नाम की यह महिला ब्रिटिश नागरिक है। पेशे से हेयरड्रेसर विल्सन थाईलैंड में एक महीने गुजारने के मकसद से वहां गई थीं। उन्होंने दुबई से थाईलैंड की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ी थी। एयरपोर्ट पर जब अधिकारियों ने पाया कि फेओ विल्सन के पासपोर्ट में कुछ पन्ने गायब हैं तो उन्होंने इस बारे में महिला से पूछा। विल्सन ने बताया कि वो नशे में थी, इसलिए उसने टिशू की जगह टायलट में पासपोर्ट के पन्ने ही यूज कर लिया। महिला ने कहा, ”हम कई बार्स में गए थे। हमें टॉयलेट जाना पड़ा, लेकिन वहां टॉयलेट रोल नहीं मिला। शायद दो या तीन पन्ने इस्तेमाल किए। मैं नशे में थी, इसलिए मुझे अंदाजा नहीं था कि इसका यह भी परिणाम हो सकता है।” विल्सन ने कहा, ”जब अफसर ने मुझसे फटे पन्नों के बारे में पूछा तो मैं कह दिया कि वे खो गए क्योंकि मुझे सही वजह बताने में शर्म आ रही थी। इससे पहले कि मैं कुछ और बता पाती, उन्होंने मेरे दस्तावेज जब्त कर लिए और वापस भेज दिया।”