सिंगर सोनू निगम को फ्लाइट के दौरान पैसेंजर एड्रेस सिस्‍टम के जर‍िए गाना गाने का मौका देने के आरोप में जेट एयरवेज ने अपने पांच कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया है। साेनू निगम ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए इसे असहिष्‍णुता करार दिया है, वहीं ट्विटर यूजर्स ने भी इस वाकये को लेकर लतीफे शेयर किए। एक यूजर ने तो कई ट्वीट्स करके बताया कि अगर सोनू वाकई एयरलाइंस के कर्मचारी होते तो वे किस तरह से घोषणाएं करते।  कुछ ने सुझाव दिया कि अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सोनू निगम को ट्रेन के कोचों में गाने के लिए इन्‍वाइट करना चाहिए।

READ ALSO: फ्लाइट में कॉन्‍सर्ट: JET ने सस्‍पेंड कीं 5 एयर होस्‍टेस, सोनू निगम ने कहा- ये है असली Intolerance 

पढ़ें चुनिंदा ट्वीट्स