श्रीलंकाई क्रिकेटर कौशल सिल्वा को फील्डिंग करते वक्त सिर में चोट लग गई। हादसा जब हुआ जब सिल्वा दो दिन के अभ्यास मैच में फॉरवर्ड शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनके सिर पर चोट लग गई। दिनेश चंडीमल ने शॉट खेला तो गेंद सिल्वा के सिर में जा लगी, हालांकि सिल्वा ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से वो बच गए।
खबरों के मुताबिक सिल्वा को एयर एंबुलेंस के जरिए मैदान से कैंडी अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद डॉक्टरों ने सिल्वा को खतरे से बाहर बताया है। चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सिल्वा को कोलंबो के अस्पताल में ले जाने का फैसला किया है।
गौरतलब है हाल में सिल्वा ने इसी अभ्यास मैच के पहले दिन शतक जड़ा था और टीम में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कि बार सिल्वा ने अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के लिए टेस्ट खेला था। श्रीलंका को इंग्लैंड में सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में टीम एक अभ्यास मैच खेल रही थी, जिसमें सिल्वा को चोट लगी।
सिल्वा के चोट ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिल ह्यूज की मौत की घटना को ताज़ा कर दिया। ह्यूज की मौत के बाद से नए तरीके का हेलमेट प्रयोग हो रहा है, जिसमें ज्यादा पैडिंग होती है।

