स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2200 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई है। योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। SBI Recruitment 2016 Exam दो चरणों (Preliminary and Main) में होगा। प्री एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार मैन एग्जाम में बैठेंगे। मैन एग्जाम में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
योग्यताः
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष
आवेदन शुल्कः-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीः 100 रुपए (Non Refundable)
जनरल और ओबीसीः 600 रुपए (Non Refundable)
उम्रः-
आवेदनकर्ता की उम्र 21 से कम और 30 साल से ज्यादा न हो। ओबीसी को उम्र सीमा में तीन साल की और एससी/एसटी को पांच साल की छूट दी गई है।
SBI Recruitment Exam Pattern:
मुख्य एग्जाम में 200 नंबर का ऑबजेक्टिव टेस्ट और 50 नंबर का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा।
Read Also: कर्ज चुकाने में चूक हुई तो SBI में Job के लिये नहीं कर सकेंगे आवेदन
SBI Recruitment Exam Important Dates:
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन में एडिटिंग -24 मई
-आवेदन शुल्क जमाः 24 मई
-ऑनलाइन प्री एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोडः 14 जून
-ऑनलाइन प्री एग्जामः 2,3,9 और 10 जुलाई
-प्री एग्जाम का रिजल्टः 18 जुलाई
-ऑनलाइन मैन एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोडः 21 जुलाई
-ऑनलाइन मैन एग्जाम-31 जुलाई
-मैन एग्जाम का रिजल्टः 16 अगस्त
-इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोडः 22 अगस्त
-ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यूः 1 सितंबर
-फाइनल रिजल्ट की घोषणाः 30 सितंबर