भारत के समीर वर्मा हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में हार गए हैं। उन्हें हांगकांग के का लोंग एंगस ने 14-21, 21-10, 11-21 से हराया। समीर पहली बार किसी बैडमिंटन सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले वे लगातार तीन बार पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। उन्होंने तीन सप्ताह पहले बिटबर्गर बैडमिंटन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचने के लिए समीर ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी जेल ओ’जोर्गेनसेन को मात दी थी। वहीं एंगस सुपरसीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी हैं।
रविवार (27 नवंबर) को भारत के लिए दोहरी निराशा रही। समीर से पहले पीवी सिंधू हांगकांग ओपन के महिला वर्ग के फाइनल में हार गई थी। इसके चलते उनका लगातार दो सुपरसीरीज जीतने का सपना टूट गया था। सिंधू को 41 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21 17-21 से पराजय मिली।
