Rio 2016 Olympics में शनिवार को पहला दिन भारत के लिए उत्‍साहजनक और मायूसी भरा दोनों ही रहा। दत्‍तू भोकानाल ने रोइंग के हीट्स मुकाबले में तीसरा स्‍थान हासिल किया तो शूटर जीतू राय 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में आठवें स्‍थान पर रहे। रविवार को दूसरे दिन अब भारतीय दर्शकों की नजर तीरंदाजी, शूटिंग, महिला हॉकी और जिम्‍नास्टिक पर रहेगी। इससे पहले, पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को शानदार शुरुआत करते हुए आयरलैंड को पहले मुकाबले में 3-2 से शिकस्‍त दी। अब महिला टीम से भी वैसा ही प्रदर्शन करने की उम्‍मीद रहेगी। हालांकि, पुरुष टीम की जीत भी एकतरफा नहीं रही। टीम इंडिया को शुरुआत में मिली बढ़त को आखिरी पलों तक आयरलैंड की टीम ने बेहद कम कर दिया था।

महिला हॉकी टीम का पहला मैच जापान से होगा। महिला टीम ने ओलिंपिक में 36 साल बाद वापसी की है। उनकी कोशिश जीत के साथ शुरुआत करने की होगी।महिला तीरंदाजी टीम भी रविवार को एक्‍शन में होगी। भारत की मेडल की आस अब दीपिका कुमार, बोम्‍बायला देवी और लक्ष्‍मीरानी माझी पर होगी। वे आखिरी आठ के एलिमेशन राउंड में कोलंबिया के खिलाफ उतरेंगी।महिला शूटर हीना सिद्धू भी 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में हिस्‍सा लेंगी। वहीं, मानवजीत सिंह संधू पुरुषों के ट्रैप इवेंट में शिरकत करेंगे। इसी इवेंट में उनके साथ भारत के उभरते हुए सितारे क्‍यानन चेनाई भी होंगे।जिम्‍नास्टिक में दीपा करमाकर से मेडल की उम्‍मीद रहेगी।

Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें