रेल यात्रा करने वालों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2017 के जरिए राहत दी है। इसके तहत ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। सर्विस चार्ज नहीं लगने से ऑनलाइन टिकट बुक कराना सस्ता हो जाएगा। वर्तमान में ई-टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज लगता है। अरुण जेटली ने कहा कि आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। गौरतलब है कि इस बार रेल बजट का आम बजट में ही समावेश कर दिया गया है। जेटली ने आगे कहा कि साल 2019 तक रेलवे के सभी कोच में बायो टॉयलेट लगा दिए जाएंगे। पांच साल में रेल सेफ्टी फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये जोड़े जाएंगे। एक नई मेट्रो रेल नीति का एलान भी किया जाएगा। इससके युवाओं को नई नौकरियों का रास्ता खुलेगा। साल 2020 तक सभी मानवरहित रेल फाटक समाप्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे से जुड़ी इरकॉन और आईआरसीटी को शेयर मार्केट में लिस्ट किया जाएगा।
Union Budget 2017: IRCTC से टिकट बुकिंग कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
Railway Budget 2017: अरुण जेटली ने कहा कि आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा संपादक की पसंद समाचार (Editorspick News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 01-02-2017 at 12:14 IST