दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook के संस्‍थापक व CEO मार्क जकरबर्ग को हैकरों से बचने के लिए सिर्फ एक टेप की जरूरत पड़ती है। मार्क ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलावर्स होने पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी। जकरबर्ग की डेस्‍क पर एक MacBook रखी थी जिसके वेबकैम और माइक्रोफोन पर टेप चिपकाया गया था। क्रिस ऑल्‍सन नाम के ट्विटर यूजर ने सबसे पहले जकरबर्ग की फोटो में यह बात नोटिस की। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”जक की इस फोटो के बारे में तीन चीजें: टेप से कवर किया कैमरा, टेप से कवर किया गया माइक जैक, ईमेल क्‍लाइंट थंडरबर्ड है।”

Gizmodo ने एक रिपोर्ट में कहा था, “अच्‍छे हैकर्स एक लैपटॉप कैमरा पर भी चुपके से कंट्रोल कर लेते हैं। ऐसे में जकरबर्ग फिलहाल तो हैकरों को वेबकैम पर टेप लगाकर चुनाैती दे रहे हैं। The Next Web के अनुसार, FBI डायरेक्‍टर जेम्‍स कोमी भी इसी तरीके का इस्‍तेमाल कर हैकरों को दूर रखते हैं। साइट का कहना है कि यह तरीका कई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करने से अच्‍छा है।

जकरबर्ग हाल ही में साइबर क्रिमिनल्‍स के निशाने पर थे जब उनका Twiiter और Pinterest अकाउंट हैक हो गया था।