मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने एनईईटी 2016 और एनईईटी राउण्ड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट एमसीआई की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.mciindia.org पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।
नीट राउण्ड 1 का परिणाम जानने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in or aipmt.nic.in पर लॉग इन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को परीक्षा राउण्ड नंबर और रोल नंबर इंटर करना होगा। एक बार डिटेल्स इंटर हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका रिजल्ट कम्प्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। अब आप इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें, यह एडमिशन के समय आपके काम आएगा। एडमिशन के समय सारे जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें। जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है।