टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर बांग्‍लादेश के खिलाड़ी ने जश्न मनाया। मैच खत्म होते ही मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट कर कहा, ”यही खुशी है। इंडिया सेमीफाइनल में हार गई। अब चैन से सो सकूंगा।” रहीम ने ट्वीट में टीवी पर मैच देखते हुए फोटो भी डाली थी, जिसमें पीछे धोनी दिख रहे थे। इसके बाद इंडियन फैन्स ने सोशल मीडिया पर रहीम को करारा जवाब दिया। इंडियन फैन्स ने रहीम को इंडिया-बांग्लादेश के मैच की याद दिलाई। उस रन आउट की याद दिलाई, जिसमें धोनी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को शानदार तरीके से रन आउट किया था। इसके बाद माफी मांगते हुए रहीम ने ट्वीट डिलीट कर दिया।

Read Also: इतनी भड़ास! पूर्व पाकिस्‍तानी और ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गजों ने भी टीम इंडिया की हार पर मनाया जश्‍न

रहीम ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मैं वेस्ट इंडीज का बड़ा सपोर्टर हूं, लेकिन आप लोगों को (इंडियन फैन्स) को बुरा लगा तो उसके लिए सॉरी।”

Read Also: सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा मजाक