मिजोरम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBSE) ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mbse.edu.in पर जारी किए गए हैं। दसवीं कक्षा की परिक्षाएं मार्च-अप्रैल महीने में आयोजित की गई थीं। इस बार दसवीं कक्षा की परिक्षा में 4,59,482 छात्र बैठे थे। मिजोरम शिक्षा बोर्ड राज्य स्तर पर High School Leaving Certificate (HSLC) और Higher Secondary School Leaving Certificate (HSSLC) एग्जाम आयोजित कराता है।
कैसे चेक करें MBSE HSLC result 2016:-
-पहले बोर्ड की वेबसाइट mbse.edu.in पर लॉगिन करें
– वेबसाइट पर HSLC result 2016 लिंक पर क्लिक करें
-वहां पर अपने एग्जाम रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने परिणाम की कॉपी का प्रिंट निकाल लें।
Read Also: CGBSE 10th Result 2016, cgbse.net, results.cg.nic.in पर देखें रिजल्ट