वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 फाइनल में अपना मैन आफ द मैच पुरस्कार शेन वार्न को समर्पित करते हुए आस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर पर तंज कसा और कहा कि वह बल्ले से जवाब देते हैं, माइक पर नहीं। सैमुअल्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज सुबह जब उठा तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक चीज थी। शेन वार्न लगातार बोल रहा था और मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि शेन वार्न ये तुम्हारे लिए है। मैं बल्ले से जवाब देता हूं, माइक पर नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला (जनवरी 2016 में) खेली और शेन वार्न को मुझसे समस्या थी। नहीं पता क्यों। मैंने कभी उनका अपमान नहीं किया। ऐसा लगता था कि उसके अंदर काफी कुछ है जिसे बाहर लाने की जरूरत है।’’ इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 66 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेलने के बाद सैमुअल्स ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से मेरे बारे में बात करता है और जो चीजें करता है मैं उसकी सराहना नहीं करता।’’ सैमुअल्स ने साथ ही चेहरे पर वार्न के बोटोक्स लेने पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘संभवत: मेरा चेहरा असली है और उसका नहीं।’’
Late addition to Wrestlemania 32: @MarlonSamuels7 v @ShaneWarne Hell in the Cell! Charter from Kolkata to Dallas! pic.twitter.com/85HhYc7R4d
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) April 3, 2016
पुराने ‘जानी दुश्मन’ हैं सैमुअल्स और वॉर्न
सैमुअल्स और वॉर्न का विवाद भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में दोबारा सामने आया था जब वार्न ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के आउट होने पर कमेंटरी बाक्स में कुछ टिप्पणी की थी। इससे पहले 2013 में भी बिग बैश के दौरान ये दोनों आमने आमने आ गए थे और यह सिलसिला इस साल की शुरूआत में टेस्ट श्रृंखला तक चला था।
पहले शेर्न वॉर्न ने कब-कब सैमुल्स पर साधा निशाना
>6 जनवरी 2013 को मेलबर्न के एमसीजी पर बिग बैश का मैच हो रहा था। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे मार्लन विपक्षी टीम मेलबर्न स्टार के बल्लेबाज डेविड हसी की उस वक्त टीशर्ट पकड़ते दिखे जो वे दूसरे रन के लिए भाग रहे थे। वॉर्न इसे बेहद नाराज हो गए। बाद में वे भी सैमुअल्स की टीशर्ट खींचते दिखे और माइक्रोफोन पर लाइव होने के बावजूद वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को गालियां भी दीं। बाद में जब सैमुअल्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो वॉर्न ने उन्हें उकसाने के लिए फील्डिंग के दौरान उन पर बॉल फेंकी। हालात और बुरे हो जए, जब सैमुअल्स ने भी वॉर्न की तरफ बैट फेंककर मारा। हालांकि, बैट वॉर्न से काफी दूर गिरा। वॉर्न पर साढ़े चार हजार डॉलर का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा। वॉर्न ने बाद में अपने किए की माफी भी मांगी।
>2016 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच हो रहा था। चैनल लाइन की तरफ से कमेंट्री करते हुए वॉर्न ने सैमुअल्स की तीखी आलोचना की। वॉर्न ने कहा कि सैमुअल्स अनुभवी होने के बाद इस मैच में कोई योगदान करते नजर नहीं आए। यह भी कहा कि बाउंड्री पर फील्डिंग करने वाले सैमुअल्स ने कोई उत्साह नहीं दिखाया। सैमुल्स के एक रन आउट को लेकर भी वॉर्न ने उन पर निशाना साधा था।
>31 मार्च 2016 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सेमीफाइनल में सैमुल्स तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, शेन वॉर्न ने एक बार फिर सैमुल्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह से आउट होना शर्मनाक है।