दुनिया में इंसानों जानवर खाते, घास खाते हैं, सांप खाते हैं। ये तो बहुत बार सुना होगा लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसे शख्स का मामला सुनने में आया है जो कि रूटीन में मिट्टी खाता है। मुरादाबाद का रहने वाला ये शख्स हर रोज मिट्टी खाता है। जी हां, हैरानी की बात ये है कि ये शख्स पिछले 17 सालों से बालू और पत्थर खाकर न सिर्फ जीवित बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट भी है।

जी हां, रामेश्वर नाम ये शख्स मिट्टी और रेत को 17 साल से खा रहा है। गम्भीर रुप से बीमार हो गया था और इसके मुंह से खून आने लगा था। डॉक्टरों को दिखाने के बाद और काफी उपचार के बाद भी जब रामेश्वर ठीक नहीं हुआ और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया। तब उसने रेत और मिट्टी खाना शुरू कर दिया।

तब से लेकर आज तक इसको न तो कोई बीमारी हुई और न ही किसी तरह की कोई दिक्कत हुई है। रामेश्वर की मानें तो रेत मिट्टी खाने से इसका पेट साफ रहता है और यह हर रोज दो से तीन बार 100 से 150 ग्राम तक रेत और मिट्टी खा लेता है। रामेश्वर का कहना है मिट्टी खाना उनकी आदत में शुमार है लेकिन उन्हें इसे खाने से कोई दिक्कत नहीं है और ही उन्हें कोऊ बीमारी है। लिहाजा वे पूरी तरह ठीक हैं। साथ ही रामेश्वर ने खुद का इलाज कराने से भी साफ इन्कार कर दिया।