चिली की राजधानी में 20 साल का युवक जान देने के लिए शेरों के बाड़े में कूद गया। हालांकि, उसे बचाने के चक्‍कर में दो शेरों की गोली मारकर जान लेनी पड़ी।

घटना शनिवार को सेंटियागो जू में हुई। जान देने की कोशिश करने वाले युवक का नाम फ्रेंको लुई फराडा रोमन है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्‍स ने अपने सारे कपड़े उतार दिए, फिर बाड़े में कूद गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, जू के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। शेरों को गोली मारने के बाद बुरी तरह घायल इस शख्‍स को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचा ली गई है।

Read Also: फेसबुक के इतिहास का सबसे VIRAL VIDEO, तीन दिन में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

जू के अधिकारियों ने बताया कि मारे जाने से पहले शेरों ने फ्रेंको को बुरी तरह घायल कर दिया। जू के डायरेक्‍टर ने कहा कि फ्रेंको चिडि़याघर में टिकट खरीदकर पहुंचा था। मारे गए शेर में एक मादा भी है। डायरेक्‍टर का कहना है कि चिडि़याघर के प्रोटोकॉल के मुताबिक काम किया गया, क्‍योंकि इंसान की जान शेर से ज्‍यादा कीमती है। यह भी कहा कि शेरों को बेहोश करने के लिए तेजी से असर करने वाले ट्रेंकोलाइजर भी नहीं थे।

Read Also: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- मुझे मिली निर्भया की तरह रेप करके मार देने की धमकी

Read Also: AIB ने ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की पर्पल लि‍पस्टिक पर बनाए Meme, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप