किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त आपका सीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह आप की अब तक की उपलब्धियों, अनुभवों, रुचियों, क्षमताओं, योग्यताओं और खामियों का एक संक्षिप्त लेखा-जोखा होता है। लोग सीवी तैयार करते वक्त बहुत केयरफुल रहते हैं, और इसमें दर्ज की जाने वाली हर एक चीज को बहुत बारीकी से जांच-परख कर ही लिखते हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप उस वक्त एचआर के सामने खुद को जस्टिफाइ करने के लिए मौजूद नहीं होते हैं। इसलिए आपका लिखा हर शब्द माइने रखता है। अब हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं जिसने न्यूजीलैंड की एक आईटी और इंजीनियरिंग रिक्रूटमेंट फर्म ‘टैलेंट हाइव’ में ऐसा रिज्यूमे भेजा कि पढ़ने वाले के होश उड़ गए। शख्स ने वीकनेस वाले कॉलम में लिखा, “काम करने की जगह पर मेरे लुक्स महिलाओं और कभी-कभी पुरुषों का ध्यान भंग कर सकते हैं। मुझे बताया गया है कि मैं एक बहुत ही दयालु प्रेमी हूं। हालांकि मेरे दिमाग और मुंह के बीच का फिल्टर हमेशा ठीक से काम नहीं करता।”
READ NEWS: ये पांच नौकरियां हैं तो अटपटी, पर पैसा अच्छा है
टैलेंट हाइव के फाउंडर डेनहॉल्म ने बताया, “यह सीवी में एक दम नीचे ही लिखा हुआ था, इसके सबसे आखिरी वाले भाग में। और मेरा सबसे पहला रिएक्शन यह था कि….. मैं बहुत जोर से हंसा।” बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आवेदक यह लिखते समय पढ़ने वाले से इसी रिएक्शन की उम्मीद कर रहा होगा।” गौरतलब है कि डेनहॉल्म पिछले 12 साल से कंपनी के लिए रिक्रूटमेंट कर रहे हैं। वह इससे पहले भी तमाम ऊटपटांग जॉब एप्लीकेशन्स और सीवी देखते रहे हैं लेकिन इस वाले ने उन्हें अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर कर दिया। उन्हें यह इतना दिलचस्प लगा कि उन्होंने इसे अपने लिंक्डइन अकाउंट से पोस्ट किया, और लोगों ने इसे इतना पसंद किया कि देखते ही देखते इस पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किया।