जावेद अख्तर का मंगलवार (15 मार्च) को बतौर सांसद राज्यसभा में दिया गया आखिरी भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और उनके भाषण का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। ज्यादातर कमेंट उनकी तारीफ में हैं।
अख्तर ने अपने भाषण में जहां एआईएमआईएम सांसद को मोहल्ले का नेता बताया, वहीं मोदी सरकार के कुछ मंत्रियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने सदन के भीतर ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। जब उनका वक्त खत्म होने पर सभापति हामिद अंसारी ने उन्हें यह कहते हुए टोका कि अख्तर साहब, मुझे मजबूरन घड़ी पर नजर देनी पड़ रही है, तो जावेद अख्तर ने चुटीला जवाब दिया- मुझे मालूम है वक्त अच्छा नहीं चल रहा। जावेद अख्तर ने भाषण में अपने जुदा अंदाज से सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों पर निशाना साधा।
उनके भाषण का वीडियो देखें
भाषण पर आ रहे ट्वीट्स ये रहे: