CISCE बोर्ड  के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार (6 मई) को घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS की आधिकारिक साइट cisce.org पर जा सकते हैं। इसके लिए साइट पर दिए गए लिंक ‘Results 2016’ पर क्लिक करना होगा जिसके बाद 2 विकल्प ISC और ICSE दिखाई देंगे। छात्र अपने बोर्ड के मुताबिक विकल्प पर क्लिक करके अपना यूनिक आईडी और कैप्चा कोड डाल कर रिजल्ट जान सकेंगे।

ISC-ICSE बोर्ड के नतीजों से संबंधित और जानकारी के लिए क्लिक करें

काउंसिल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक एसएमएस के माध्यम से भी नतीजे देखे जा सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से नतीजे देखने के लिए ICSE बोर्ड के छात्रों को ICSE और एक स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा (ICSE 1234567)। ठीक इसी तरह ISC बोर्ड के छात्रों को भी ISC लिखकर स्पेस देकर 7 अंकों की यूजर आईडी लिख कर दिए नंबर पर एसएमएस करना होगा (ISE 1234567)।

बता दें कि पहली बार बोर्ड मई के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर रहा है। ऐसा नई तकनीक का इस्तेमाल करने के चलते हो सका है।

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।