कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये 5 फील्डरों को लगाना उनके कप्तान गौतम गंभीर की रणनीति का हिस्सा था। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब धोनी ने 22 गेंद में महज आठ रन ही बनाये थे। राजपूत ने कहा, “गेंद टर्न कर रही थी और स्पिनरों को इससे काफी मदद मिल रही थी। इसलिये हमने माही भाई के खिलाफ आक्रामक फील्डिंग करने के बारे में सोचा।”
Read Also: IPL 9 में Toss Fixing? रवि शास्त्री की मौजूदगी में जीता हुआ टॉस हारे गौतम गंभीर
राजपूत ने कहा, “हम दबाव बनाना चाहते थे और अपनी जीत की संभावना बढ़ाने के लिये उन्हें जल्दी आउट करना चाहते थे। बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये आसान था जबकि माही भाई दायें हाथ के बल्लेबाज हैं तो हम उनके लिये आक्रामक फील्डिंग करना चाहते थे।” उन्होंने कहा, “विकेट बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये बहुत अच्छा था। मुझे नहीं लगता कि यह बल्लेबाजी के लिये बुरा था।”
