फिल्ममेकर ए आर मुर्गदास ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा केो काम की तारीफ करते हुए कहा है कि वह फिल्म में किसी मर्द की तरह लड़ी हैं। उन्होंने बताया कि मैं इससे पहले मैं बहुत से एक्टर्स के साथ काम कर चुका हूं लेकिन इस तरह के एक्शन बेस्ड स्क्रिप्ट के लिए किसी लड़की को कास्ट करना उनके लिए बहुत अलग अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं लंबे वक्त तक याद रखूंगा।
2 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘अकीरा’ में सोनाक्षी एक एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आएंगी, इस फिल्म में उनके काम ने निर्देशक मुर्गदास को बहुत प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “इस फिल्म के लिए काम शुरू करने के तकरीबन 7 महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इस फिल्म के लिए तैयारी करते वक्त उन्होंने खुद को बाकी कामों से बिलकुल अलग कर लिया था, ताकि वह अपनी सारी एनर्जी रोल के लिए तैयार होने में लगा सकें। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखी है, अपने बाल छोटे कराए हैं, उन्होंने खुद को सर से पांव तक बदला है।
READ ALSO: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर रिलीज किया फिल्म अकीरा का नया पोस्टर
मुर्गदास ने बताया, “जब बाकी एक्ट्रेसेज सज संवर रही होती थीं, एक सेट से दूसरे सेट पर जा रही होती थीं, अलग-अलग हीरोज के साथ गाने शूट कर रही होती थीं, सोनाक्षी किसी मर्द की तरह लड़ना सीख रही थीं। जब वह स्टंस्ट्स करती थीं तो मैं उनसे कहता था कि खुद को किसी मर्द की तरह महसूस करो। मर्द की तरह कंधे उचकाना, मर्द की तरह घूंसे मारना, मर्द की तरह घूरना। उन्होंने खुद को अकीरा के लिए आश्चर्यजनक रूप से बदला है।
READ ALSO: मार्शल आर्ट के जरिए ‘फैट से फिट’ हुईं सोनाक्षी सिन्हा
गौरतलब है कि मुर्गदास एक ऐसे निर्देशक हैं जो कि खुद की ही तमिल फिल्मों को खूबसूरत तरीके से हिंदी फिल्मों में रीमेक करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अकीरा एक अपवाद जरूर है। मुर्गदास ने बताया, “मुझे ऑरिजनल फिल्म बहुत पसंद आई थी और मैंने संथा कुमार से इसका हिंदी वर्जन बनाने को कहा। मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए भी तैयार था पर वह इसे तमिल में ही रहने देने की बात पर अड़े हुए थे। इसी दरमयान मैं सोनाक्षी से एक प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा था, लेकिन मेरे पास सिर्फ हीरो बेस्ड स्क्रिप्ट थीं।” इसी दौरान उन्होंने मोनू गुरू के बारे में सोचा। उन्होंने बताया कि उन्हें यह आइडिया पसंद आया। उन्होंने इस बारे में सोनाक्षी से बात की और उन्हें भी यह विचार जम गया।

