जेकब ब्लाजसिकोवस्की के एक और शानदार प्रदर्शन की बदौलत पोलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को 5-4 से हराकर यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बोरूसिया डोर्टमंड के विंगर ब्लाजसिकोवस्की ने अंतिम 16 के मुकाबले में पोलैंड को पहले हाफ में बढ़त दिलाई लेकिन शेरडन शकीरी ने दूसरे हाफ में शानदार गोल दागते हुए स्विट्जरलैंड को बराबरी दिला दी।
निर्धारित समय में स्कोर 1-1 से बराबर था। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। ब्लाजसिकोवस्की ने इसके बाद शूट आउट में भी अपनी स्पॉट किक को गोल में पहुंचाया। स्विट्जरलैंड की ओर से ग्रेनिट शाका स्विट्जरलैंड के दूसरे प्रयास को गोल में नहीं पहुंचा सके जबकि पोलैंड ने सभी पांचों प्रयासों पर गोल दागते हुए जीत दर्ज की।
इस नतीजे के साथ पोलैंड का यह रिकॉर्ड बरकरार रहा है कि ब्लाजसिकोवस्की ने 18 मैचों में जब भी गोल दागा टीम को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। पोलैंड की टीम अब मार्सेली में गुरुवार (30 जून) को होने वाले क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी।
पोलैंड और स्विट्जरलैंड दोनों टीमों के लिए यह एतिहासिक लम्हा था क्योंकि दोनों ही टीमें इससे पहले कभी यूरो फाइनल्स के नॉकआउट दौर में जगह नहीं बना पाई थी। मैच के दौरान पोलैंड ने जहां पहले हाफ में दबदबा बनाया वहीं स्विटजरलैंड ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया। स्विट्जरलैंड को हालांकि पेनल्टी शूटआउट में ग्रेनिट की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा।