पूर्वी चीन के झांगझी प्रांत का एक बैंक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स की आलोचना का शिकार हो रहा है। रविवार को लीक हुए वीडियो में बैंक के कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से स्टेज पर प्रताड़ित करने और गालियां देते दिखाया गया है।
People’s Daily की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, इस बैंक के 8 कर्मचारियों को कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बुलाया गया। फिर उन्हें उनके बैंक मैनेजर ने ‘अच्छा परफॉर्म ना करने’ के लिए सजा दी। हर एक को मैनेजर ने डांट लगाई और फिर उनसे कहा कि वे सबको बताएं कि वो ठीक परफॉर्म नहीं कर रहे। उसके बाद मैनेजर उनके पीछे जाता है और एक छड़ी से उन्हें मार लगाई। एक राउंड के बाद मैनेजर उन पर फिर चिल्लाता है और फिर मारना शुरू कर देता है।
READ ALSO: प्राइवेट पार्ट पर ऐसा क्या बोल गईं अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना, जमकर वायरल हो रहा Video
इंटरनेट यूजर्स ने अपने स्टाफ के प्रति ‘अनैतिक’ व्यवहार के लिए बैंक की आलोचना की है। वे इस अनाम मैनेजर को भी नौकरी से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं।