बिहार के सीतामढ़ी में एक वकील ने भगवान राम के खिलाफ कोर्ट में केस किया है। उसने आरोप लगाया है कि भगवान राम ने अपनी पत्‍नी सीता के साथ क्रूरता की। कोर्ट ने जहां उसकी अर्जी पर सुनवाई करने की रजामंदी दे दी, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई। अधिकतर यूजर्स हल्‍के मूड में दिखे और उन्‍होंने मामले पर जमकर चुटकी ली।टि्वटर पर इतने जोक शेयर हुए कि Lord Ram टि्वटर के टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हो गया।

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इशारों ही इशारों में देश में असहिष्‍णुता बढ़ने की बात कहने वालों पर चुटकी ली। कुछ यूजर्स का कहना था कि यही हिंदू धर्म की सहिष्‍णुता है कि भगवान के खिलाफ केस करने वाले पर नाराज न होकर वे इसे महज मजाक के तौर पर ले रहे हैं। यूजर्स का कहना है शायद ही किसी दूसरे मजहब में ऐसा करने की छूट मिले।

READ ALSO: भगवान राम के खिलाफ सीता पर जुल्‍म ढाने के आरोप में दायर हुआ केस, कोर्ट में आज होगी सुनवाई

पढ़ें टि्वटर पर शेयर हुए दूसरे जोक्‍स