ये कहावत तो हर किसी ने ही सुनी होगी कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन आजकल के प्यार में तो उम्र भी मायने नहीं रखती। जी हां, हाल ही एक वाक्या भी सामने आया है, जिसमें धर्म, लोग, समाज कुछ भी नहीं आड़े नहीं आया और परवान चढ़ गया ये अनोखा प्यार।
उम्र मे भारी अंतर होने के वाबजूद भी कुछ इसी हकीकत को अंजाम दे रहा है इंग्लैंड के वुडब्रिज के एक कव कपल ने।
22 साल की कार्ली किंग और 58 साल का शख्स बिली पॉटर एक-दूसरे से बेइंतेहां मुहब्बत करते हैं। ऐसा वो कहते हैं। ये जानते हुए कि बिली पॉटर के तीन लड़के उसकी प्रेमिका से उम्र में बड़े हैं, दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। लेकिन आलोचकों की मानें तो माजरा कुछ और है।
इस रिश्ते से नाराज लोगों के मुताबिक बार में काम करने वाली लड़की कार्ली की नजर बिली की जायदाद पर है। इसलिए प्यार और शादी का नाटक कर रही है।
लेकिन कार्ली और बिली के मुताबिक दोनों की उम्र के बीच के भारी अंतर को सोसाइटी वाले हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए तमाम तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। दोनों के कहते हैं कि वो एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। इसलिए एक-दूसरे को जीवन साथी बनाने का फैसला किया है।
हालांकि ये कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी कई कपल अपने हमउम्र से शादी करके भारी अंतर के लोगों को अपना जीवन साथी बना लेते हैं।
