बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासू ने शादी के बाद खुद को न्यू हेयर कट के साथ मेकऑवर किया है। हाल ही उन्होंने अपने Instagram पर फोटोज अपलोड किए हैं, जिसमें उनका लुक पहले से काफी ग्लैमरस लग रहा है।
Also Read: तो क्या सचमुच Comedy Show को अलविदा कहेंगी कपिल शर्मा की पत्नी सिमोना!
बिपाशा ने अपनी फोटो पर एक कैप्शन लिखा- मुझे छोटे बाल पसंद हैं, लेकिन जैसे ही मैंने अपने बाल कटवाए…मुझे अपने पुराने लंबे बाल याद आ रहे हैं.. क्या किया जाए..
गौरतलब है कि बॉलीवुड में इस लुक में पहले सोनम कपूर भी इस दिख चुकी हैं जब उन्होंने फिल्म नीरजा की थी। बता दें कि बिपाशा ने अप्रैल में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। इसके बाद से वे अपनी हनीमून की छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही थीं लेकिन फ्री होते ही उन्होंने खुद को मेकऑवर कराया।
Also Read: Houseful-3 की सक्सेज के बाद आखिर किसके आगे हाथ जोड़ रहे ये तीनों सुपरस्टार?