इस लड़के ने पहले किसी धारदार वस्तु से अपने हाथ की कलाई काटी और फिर एक Beer की बोतल को अपने खून से भर दिया। इस बोतल को उसने अपनी नाराज प्रेमिका को भिजवाया और उससे कहा कि यह उसकी तरफ से ‘आखिरी तोहफा’ है। हैरान कर देने वाला यह मामला चेन्नई का है। बताया जा रहा है कि यह युवक पेशे से कारपेंटर है और कुछ सालों से वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। इन दोनों ने जल्दी ही शादी रचाने का फैसला भी किया था।
लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से अचानक इस युवक की प्रेमिका ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। युवक की प्रेमिका ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया था और उसे सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक कर दिया था। कई बार अपनी प्रेमिका से मिलने की नाकाम कोशिश करने के बाद यह युवक मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।
बीते मंगलवार (27 अगस्त, 2019) की रात यह युवक पलावरम इलाके में अपने एक दोस्त से मिला। दोस्त के साथ शराब पीने के बाद यह युवक बार-बार अपनी गर्लफ्रेंड को याद कर रोने लगा। अचानक ही उसने अपनी कलाई काट ली और वहां रखी एक खाली Beer की बोतल में उसने अपना खून जमा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान जब उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तब उसने आत्महत्या करने की धमकी दी और उसे अपने करीब आने से रोक दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद उसके दोस्तों ने उसपर काबू पा लिया और उसे क्रोमपेट अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भी इस युवक ने चिकित्सकों को अपना इलाज नहीं करने दिया। वो अस्पताल में लगातार चिल्ला रहा था।
इसके बाद उसने जिस बीयर की बोतल में खून इकठ्ठा किया था उसे अपने दोस्त को देते हुए कहा कि वो इसे उसकी प्रेमिका को दे दे। लड़के ने अपने दोस्त से यह भी कहा कि यह उसकी तरफ से अपनी गर्लफ्रेंड को आखिरी तोहफा है। इसके बाद यह लड़का बेहोश हो गया।
इस दौरान चिकित्सकों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन युवक की मौत देर रात 1.30 बजे हो गई। इस मामले में शंकर नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन की जा रही है। (और…CRIME NEWS)
