आज हम आपको एक ऐसे गैंग के बारे में बता रहे हैं जो संगठित अपराध में माहिर माने जाते हैं। यकूजा माफिया गैंग का जिक्र हम यहां कर रहे हैं। यह गैंग धमकी देकर पैसों की उगाही करने में माहिर माना जाता है। इस गैंग के सदस्य दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर फैले हुए हैं। कहा जाता है कि इस गैंग में जो कातिल होते हैं उनके जिस्म पर अलग नक्काशी होती है तो पोर्न इंडस्ट्री को चलाने वाले अपराधी के जिस्म पर दूसरी तरह के टैटू होते हैं।
ये वो गिरोह है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसने पूरी दुनिया में अश्लीलता को फैलाया है। जी हां, यह गिरोह पोर्न फिल्मों के काम में शामिल है और इसी गिरोह के जरिये ऐसी फिल्मों की सप्लाई गैरकानूनी तरीके से होती हैं। पोर्न इंडस्ट्री को चलाने के लिए ये अपराधी दुनिया की हजारों लडक़े-लड़कियों को ब्लैकमेल भी करते हैं। यही नहीं अपने इस धंधे को मजबूत करने के लिए ये गिरोह दुनिया के कई देशों में वेश्यावृति के लिए लड़कियां भी सप्लाई करता है।
बताया जाता है कि दुनिया के किसी भी देश की सरहद को पार करना इस गिरोह के अपराधियों के लिए बाएं हाथ का खेल है। एक देश से दूसरे देश में लोगों को गैरकानूनी तौर पर दाखिल कराने में यकूजा के गुर्गों को महारत हासिल है। यकूजा माफिया के बारे में कहा जाता है कि यह माफिया गैंग जापान में काफी एक्टिव है। इस गिरोह को क्राइम की वजह से कम और टैटू की वजह से ज्यादा लोग जानते हैं।
जापान में टैटू हमेशा से कैदियों और माफ़ियाओं की निशानी रही है। लेकिन The Yakuza ने इन टैटू को एक अलग मुकाम दिया है। इनके शरीर पर बने टैटू हर किसी से अलग है और सारे एक से बढ़ कर एक। कहा जाता है कि Yakuza गैंग में टैटू का प्रचलन 2 सदी चला आ रहा है और आज इस गैंग के हर सदस्य के शरीर पर ये टैटू मौजूद हैं।

