यह महिला शिक्षक स्कूल में मूक-बधिर छात्रों से पैरों की मालिश करवाती थी। अब उसे अपनी इस करतूत के लिए 5 साल की जेल की सजा हुई है। मामला महाराष्ट्र के अकोला का है। यह मामला महाराष्ट्र के मलकापुर स्थित मूक-बधिर स्कूल का है। स्कूली छात्रों से मालिश कराते हुए महिला टीचर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सरकारी स्कूल के टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा था।

वायरल वीडियो में यह महिला टीचर इस गंदी करतूत को अंजाम देती नजर आ रही थी। छात्रों को प्रताड़ित करने का यह मामला साल 2013 का था। उस वक्त बच्चों के परिजनों ने वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। पिछले 6 सालों से यह मामला अदालत में चल रहा था।

अब अदालत ने इस मामले में आरोपी टीचर को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक इस टीचर का नाम शीतल अवचार है और वो यहां स्पेशल टीचर के पद पर तैनात थी। बच्चों के परिजनों के शिकायत के बाद इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

कुछ साल पहले महिला टीचर का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें नजर आ रहा था कि वो एक कुर्सी पर बैठी थीं और स्कूली छात्र जमीन पर बैठ कर उन्हें मालिश दे रहे थे। छात्र, स्कूली यूनिफॉर्म में शिक्षिका की सेवा कर रहे थे और वो हंस-हंस कर उनसे बातचीत कर रही थीं। इस मामले में स्पेशल जज एचके भालेराव ने शिक्षिका को Protection of Children from Sexual Offences Act के तहत दोषी पाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=nqR8h8Eafgs

आपको बता दें कि प्रॉसिक्यूशन रामेश्वर रेलकर और गोडे ने केस के ट्रायल के दौरान 8 प्रत्यक्षदर्शियों को पेश किया। जिसके बाद इस महिला की संलिप्ता इस मामले में साबित हुई और अदालत ने उसे दोषी करार दिया। (और…CRIME NEWS)