इस प्रेमिका ने पहले अपने प्रेमी का गला काटा और फिर उसकी डेड बॉडी के साथ सो गई। रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान है। 30 साल की इस महिला ने अपने प्रेमी का गला पीछे से रेता जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपने प्रेमी को बेरहमी से मौत की नींद सुलाने के बाद यह प्रेमिका अपने परिजनों के घर गई और कपड़े बदल कर वापस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। इसके बाद उसने डेड बॉडी के पास ही चाय पीया और फिर उसके साथ सो गई।

दो दिनों तक वो डेड बॉडी के साथ ही सोई रही और फिर उसने खुद ही पुलिस को फोन कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस के आने के बाद उसने पुलिस वालों के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपने प्रेमी का गला रेत डाला है। यह वारदात Burlington के Vermont की है। 30 साल की इस महिला का नाम Beliveau बताया जा रहा है। महिला के बॉयफ्रेंड का नाम Cameron Faling है।

महिला ने पुलिस वालों को बताया कि उसने बीते 12 मार्च को अपनी सुरक्षा के लिए 45 साल के अपने प्रेमी Cameron Faling का गला काट डाला। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने आत्मरक्षा में ऐसा कदम उठाया क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड गला घोंट कर उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था। जांचकर्ताओं को बताया गया कि घर को साफ-सुथरा करने को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। उस दिन भी ऐसा ही हुआ था और फिर यह झगड़ा मौत के अंजाम तक पहुंच गया।

14 मार्च की सुबह 7 बजे इस युवती ने पुलिस को फोन कर इस मामले की जानकारी दी। प्रेमी की मौत के बाद डेड बॉडी के साथ सोने का यह मामला अब अदालत में पहुंच चुका है। लड़की को फिलहाल उसके प्रेमी की हत्या का दोषी नहीं माना गया है। हालांकि Chittenden County State’s Attorney, Sarah George ने कहा है कि मौका-ए-वारदात से जो सबूत मिले हैं वो इस महिला के बयान से काफी कम इत्तिफाक रखते हैं।

इस मामले में युवती पर सेकेंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा युवती की मानसिक हालत खरान होने की आशंका भी जताई गई है। जिसके तहत कहा गया है कि वो दूसरे अन्य नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। फिलहाल यह युवती जेल में बंद है और उसे जमानत लेने की इजाजत भी नहीं दी गई है।