मुंबई के ठाणे स्थित अपने घर में मृत मिली महिला अधिकारी अस्मिता दिघावकर की मौत का रहस्य गहरता जा रहा है। सबसे पहले आपको बता दें कि अस्मिता दिघावकर ठाणे के हीरानंदानी स्टेट स्थित अपने घर में बीते मंगलवार (04 जून, 2019) को मृत अवस्था में मिली थीं। अस्मिता, अंधेरी आरटीओ में डिप्टी रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं। इस मामले में दिघावकर के पति प्रताप दिघावकर ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी की मौत बाथरूम में गिरने से हुई है। बता दें कि प्रताप दिघावकर ज्वायंट कमिशनर ऑफ पुलिस के पद कार्यरत हैं। हालांकि प्रताप के बयान के बाद अभी पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और पोस्टमार्टम समेत अन्य रिपोर्टों के आने का इंतजार भी कर रही है।

अस्मिता दिघावकर इस घर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं। उनकी बेटी का नाम श्रेयू और बेटे के नाम हिमांशु है। प्रताप दिघावकर Prevention of Atrocities against Women यानी (PAWS) विभाग में ज्वायंट कमिशनर के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब प्रताप मॉर्निंग वॉक कर अपने घर लौटे तो उन्होंने अस्मिता के कमरे में दस्तक दी। लेकिन काफी देर तक उन्हें अंदर से कोई आवाज नहीं आई और जब उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया तो उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया। करीब आधे घंटे के बाद प्रताप कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने तुरंत वहां चिकित्सक को बुलाया जिसने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्मिता को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक अस्मिता दिघावकर के मुंह और नाक से खून आ रहा था और उनके सिर पर भी जख्म के निशान थे। विशेषज्ञों के मुताबिक अस्मिता दिघावकर की मौत सुबह 6 बजे हुई होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि महिला ऑफिसर की मौत किस वजह से हुई है? इस मामले में पुलिस सभी रिपोर्टों का इंतजार कर रही है। अस्मिता के घर के पास रहने वाली उनकी भतीजी किरण दिघावर ने बताया है कि उनकी चाची ARTO के पद पर तैनात होने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने एमपीएससी की परीक्षा शादी के बाद पास की थी। किरण खुद भी असिस्टेंट म्यूनसिपल कमिश्नर हैं। किरण के मुताबिक उनकी आंटी पब्लिक प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्टिव रहती थीं। उन्होंने एनिमल ट्रेड में डॉक्टरेट भी किया था। अस्मिता मुख्य रूप से धुले की रहने वाली थीं और प्रताप दिघावकर के साथ उनकी शादी साल 1988 में हुई थी। (और…CRIME NEWS)