इस महिला ने बेडरूम में अपने पति को पहले बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी के साथ शारीरीक संबंध बनाने लगी। लेकिन तब ही इस महिला के पति को होश आ गया और फिर वहां कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद इस महिला ने भी कल्पना नहीं की थी। पति, पत्नी और वो कि इस सच्ची कहानी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला हरियाणा के यमुनानगर का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशे से सेल्समैन रवि पंजाबी मोहल्ले स्थित एक मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। काम के सिलसिले में रवि अक्सर घर से बाहर रहता था। इस दौरान इस महिला की दोस्ती एक ऑटो ड्राइवर से हो गई। मनजीत नाम के इस ऑटो चालक के साथ जल्दी ही महिला के शारीरीक संबंध भी बन गए। कुछ ही दिनों पहले रात के वक्त महिला ने अपने पति को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया।
खाना खाने के बाद महिला का पति अपने बेडरुम में सोने चला गया। लेकिन नशीला पदार्थ खाने की वजह से वो बेहोश हो गए। इस दौरान इस युवती ने अपने प्रेमी मनजीत को वहां बुला लिया और उसके साथ शारीरीक संबंध बनाने लगी। तब ही इस महिला के पति को होश आ गया और उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ बेडरुम में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस बात से रवि काफी आक्रोशित हो गया। लेकिन तब ही रवि की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रवि के सिर पर सिलेंडर मारकर उसकी हत्या कर दी।
पति की हत्या करने के बाद महिला ने अपने प्रेमी मनजीत को भेज दिया। सुबह उठते ही महिला अपने पति की मौत का नाटक करने लगी और उसने ससुराल वालों को बताया कि उसके पति का सिर बेड से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि इस महिला का यह झूठा ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पुलिसिया पूछताछ में वो टूट गई। इस मामले में पुलिस ने महिला के इकबालिया जुर्म के आधार पर उसे और उसके प्रेमी मनजीत को गिरफ्तार कर लिया है। (और…CRIME NEWS)
