लड़की के जिस्म को चाकू से 189 बार गोदा उसकी आंखें निकाल ली और काट भी काट लिया। इस वीभत्स हत्याकांड के बाद लड़की की बड़ी बहन को अब कानूनी कार्रवाईयों का सामना करना होगा। 17 साल की स्टेफानिया डबरोविना की Russian city, St Petersburg में निर्मम हत्या के बाद सभी लोग दहल उठे थे।
आरोप है कि स्टेफानिया की 22 साल की बहन एलिज़ावेटा ने इस मॉडल की हत्या की है। अगर यह आरोप एलिज़ावेटा पर साबित हो गए तो उन्हें 25 साल जेल की सजा हो सकती है। साल 2016 में पुलिस ने इस मामले में एलिज़ावेटा को पकड़ लिया था लेकिन उस वक्त उन्हें इलाज के लिए मनोचिकित्सक के पास भेजा गया था।
अब चिकित्सकों ने कहा है कि एलिज़ावेटा अब ट्रायल का सामना करने के लिए फिट हैं। इधर अब एलिज़ावेटा ने अपने ऊपर बहन की हत्या से जुड़े जितने भी चार्ज लगे हैं उन सभी से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस हत्या के लिए अपनी छोटी बहन के प्रेमी एलेक्सी फातिव को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि लड़की की लाश एलेक्सी के फ्लैट में ही मिली थी। हालांकि इस मामले में प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि एलेक्सी इस पूरे हत्याकांड का प्रतयक्षदर्शी है, ना कि संदिग्ध। हत्या के वक्त एलिज़ावेटा की उम्र 19 साल थी औऱ उसपर क्रूरतापूर्वक हत्या का चार्ज लगाया गया है।
‘Russian TV’ से बातचीत करते हुए फातिव ने अपनी प्रेमिका की हत्या से किसी भी प्रकार के संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वो बाज़ार से वाइन लाने गए थे और जब घर लौटे तो स्टेफिना नंगी हालत में मृत पड़ी थी। उन्होंने एलिज़ावेटा को वहां से फरार होने से पहले पकड़ा और पुलिस के हवाले किया था।
अदालत में प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि मृतक की बहन ने हत्या के बाद उसकी आंखें निकालने में काफी क्रूरता बरती थी। उन्होंने कहा कि उसने अपनी बहन के सिर, गर्दन, बांह, पांव और शरीर के अन्य हिस्सों पर 189 बार हमले किये। लड़की ने उसकी आखें भी निकाल ली।
जानकारी के मुताबिक हत्या किये जाने से पहले एलिज़ावेटा ने अपनी न्यूड फोटोशूट कराई थी। हालांकि उसके दोस्तों ने इस बात से इनकार किया है कि वो अश्लील फिल्मों में काम करती थी। इस मामले में दोनों बहनों की मां ओकसाना डबरोविना ने एक स्थानीय अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी बेटी एलिज़ावेटा की यादाश्त अब वापस आ गई है और उसे उस दिन का सारा वाकया भी याद आ गया है। ‘उसने उसके प्रेमी को राक्षस कहा है।’
ओकसाना ने आरोप लगाया है कि फातिव और स्टेफिना प्रेमी-प्रेमिका थे और फातिवा स्टेफिना की न्यूड तस्वीरों से काफी क्रोधित रहता था। आपको बता दें कि साल 2017 में एक टीवी शो के दौरान ओकसाना ने फातिवा पर हमला कर दिया था और उनके चेहरे को धारदार हथियार से खरोंच दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
St Petersburg के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले 45 साल के स्टास बैरेटस्काई (Stas Baretsky) ने कहा कि वो स्टेफिना को 2 सालों से जानते थे। वो उनके शो में भाग लेती थी और वो काफी अच्छी और आकर्षक थी। स्टास ने कहा कि स्टेफिना मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी और उन्होंने दावा किया कि उसने कभी अश्लील फिल्मों में काम नहीं किया। (और…CRIME NEWS)

