यह युवक अपनी नई पार्टनर को जैसे ही अपने कमरे में लेकर आया वैसे ही उसकी पूर्व प्रेमिका ने उसपर 3 गोलियां दाग दी। जानकारी के मुताबिक हत्या की आरोपी यह महिला पहले से ही कमरे में रखे बिस्तर के नीचे छिपी हुई थी। इस मामले में अदालत ने आरोपी महिला कुकुकोवा को साल 2016 में 15 साल की जेल की सजा सुनाई थी। लेकिन बाद में उनकी सजा घटाकर 13 साल कर दी गई थी।

स्पेन के मशहूर कारोबारी एंड्रयू बुश की मौत को 5 साल हो चुके हैं और अब उनका मृत शरीर पांच साल बाद यूके लाया गया है। दरअसल उनकी मौत के पांच साल के बाद एंड्रयू की बहन रचेल बुश ने अपने भाई की अंत्योष्टि के लिए फैसला किया कि वो उनके मृत शरीर को वापस यूके लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि ‘मैं संतुष्ट हूं कि मेरे भाई का मृत शरीर पांच साल बाद यूके लाया गया।’

उस दिन की घटना को याद कर आज भी उनकी बहन सिहर उठती हैं। जानकारी के मुतबिक 48 साल के एंड्रयू बुश स्पेन स्थित अपनी विला में अपनी नई गर्लफ्रेंड मारिया कोरोटेवा के साथ पहुंचे थे। कमरे के अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि उनकी पूर्व प्रेमिका कुकुकोवा बिस्तर के नीचे छिपी हुई थीं।

बुश ने कुकुकोवा से कहा कि वो यहां से चली जाएं…लेकिन कुकुकोवा इसके लिए तैयार नहीं हुईं। इसके बाद एंड्रयू बुश ने अपनी पार्टनर से कहा कि वो कार के पास जाएं और जाकर पुलिस को इत्तिला कर दें।

इसके बाद कुकुकोवा और एंड्रयू के बीच बहस शुरू हो गई और एंड्रयू की पूर्व प्रेमिका ने उन्हें दनादन तीन गोलियां दाग दी। गोलियों की आवाज सुन जब कोरोटेवा वहां पहुंची तो खून से लथपथ जमीन पर गिरे अपने बॉयफ्रेंड को देख वो हैरान रह गईं। ब्रिस्टल में Avon Coroner’s Court ने माना था कि बुश की हत्या कुकुकोवा ने की थी।

इस मामले की सुनवाई स्पेन में हुई थी और कुकुकोवा को मई 2016 में दोषी पाया गया था। जांच कर्ताओं ने अब कहा कि जिस वक्त बुश पर हमला हुआ था उस वक्त उन्हें अपने बचाव के लिए मौका नहीं मिल पाया था। पहली गोली उनके बाएं हाथ पर चलाई गई थी और यह 1.5 मीटर की दूरी से चलाई गई थी।

अगली दोनों गोलियां उनके सिर में मारी गई थीं। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कुकुकोवा वहां से फरार हो गई थी जिन्हें पुलिस ने बाद में पकड़ लिया था। आपको बता दें कि कुकुकोवा एक मशहूर मॉडल भी थीं और उनके प्रेमी एंड्रयू दौलतमंद शख्स थें। एंड्रयू  को ‘Mr Bling of Marbella’ भी कहा जाता था। (और…CRIME NEWS)